जयपुर चौपाटी, अग्रवाल फार्म के निकट द्वारका दास पार्क के पास मानसरोवर जयपुर में स्थित है. यहां आप पारंपरिक दाल बाटी चूरमा से लेकर अन्य तरह के स्ट्रीट फूड के साथ-साथ देश विदेश के विभिन्न व्यंजनो का भी आनंद ले सकते हैं.
मेरे विचार से खाने के शौकीन लोगों के लिए मसाला चौक रामनिवास बाग, जयपुर के बाद ये दूसरी नई सुंदर और अच्छे हरे भरे वातावरण वाली जगह है.. यहां खाने की प्रति व्यक्ति औसत कीमत 100 रुपए से लेकर अधिकतम 200 रुपए तक आती है जो की जेब के लिए भी ठीक है..
जयपुर चौपाटी मे शाम को खाने के साथ साथ यहां लाइव बैंड का भी आनन्द लिया जा सकता है, पार्किंग की व्यवस्था भी अच्छी है.. छुट्टी के दिनों में यहां काफी भीड़ रहती है लेकिन अन्य दिनों में यहां आराम से खाने का और एम्बिएंस का भरपूर आनन्द लिया जा सकता है..
जयपुर चौपाटी का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक है और प्रवेश शुल्क 10 रुपए प्रति व्यक्ति है और पार्किंग निशुल्क है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें