जयपुर शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर चाकसू में एक अकेली ऊंची पहाड़ी ; शिव डूंगरी नामक स्थल पर भगवान शिव और गोरखनाथ जी का मंदिर है.
शिव मंदिर की ऊंची पहाड़ी पर करीब 500 सीढ़ियां चढ़ कर जाना पड़ता है कहा जाता है की यह मंदिर 2500 साल पुराना है यहां स्थित शिवलिंग विशेष पत्थर से बना हुआ है. इस जगह को गुरु गोरखनाथ जी का भी निवास स्थान भी माना जाता है यहीं एक धूना भी है जो प्राचीन काल से बना हुआ है. यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है और श्रद्धालु बहुत दूर से दर्शन को आते है.
पर्यटन की दृष्टि से भी यह स्थान बहुत सुंदर है, यहां से आपको चारों तरफ सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं जिनमे वन क्षेत्र और एक विशाल झील भी दिखाई देती है.
शिव की डूंगरी जाने के लिए सीडियां .....
शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग.....
शिव मंदिर के सामने धूनी और गोरख नाथ जी का मंदिर..
शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग.....
शिव मंदिर के सामने धूनी और गोरख नाथ जी का मंदिर..
मंदिर की पहाड़ी से दिखाई देते है, ये सुंदर दृश्य.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें