स्केच ....................................
1.समय - समय जो कभी लौट के नही आता। आओ समय का उपयोग करें ......।
२. जनाजा देख कर दिल बोला - सुब कुछ तो यहीं छोड़ कर जाना है ।
११.॥ बुढापा - इश्वर भजन का सर्वोतम समय ( जब इश्वर याद आने लगता है )
१२ सोच - सोच से ही ज्ञान बढ़ता है अतः दूर की सोचो .......
१३. कभी कभी आइना आपका मुह भी चिढाता है परन्तु आइना झूट नही बोलता ।
१४. जीवन मोमबत्ती की तरह है... चीरे धीरे जलती है और एक दिन ख़त्म हो जाती है ॥ लेकिन दुनिया के अंधेरे को दूर करके की वह ख़त्म होती है..... जीवन ज्योति बनी ....
१६. जन्म के साथ ही दौड़ शुरू हो जाती है ... आगे बढ़ने की दौड़ .... धन कमाने की दौड़ .... दुसरे को नीचा दिखने की दौड़ ..... और यह दौड़ चलती जाती है ....... मरने दम तक................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें