गोलू देव मन्दिर, घोडाखाल
( मेरी उत्तरांचल यात्रा अप्रैल ०९)
गोलू देवता उत्तराखंड के न्याय के देवता हैं। जिस किसी को भी कहीं से न्याय नही मिलता वह गोलू देवता की शरण में आता है। यहाँ के लोगों की यह मान्यता है की गोलू देवता सफल न्याय करते हैं और आज तक कोई भी उनके मन्दिर से निरास नहीं गया है।
दूर रहने वाले लोग जो मन्दिर तक नही आ सकते वो लोग गोलू देवता के मन्दिर में चिट्ठी भेजते हैं और न्याय हो जाने पर वहां घंटी चढाते हैं। जो लोग आ नहीं सकते वे दूर से ही गोलू देवता को याद कर लेते हैं।
गोलू देवता के मन्दिर तो पुरे उत्तराँचल में हैं लेकिन नैनीताल के पास घोडाखाल और अल्मोरा के पास चितई के गोलू मन्दिर पुरे उत्तराँचल में प्रसिद्ध हैं।
जय गोलुदेव ... सबकी रक्षा करें .............
प्रस्तुति - जीके इंडियन -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें