वरिष्ठ नागरिक दिवस


21.08.2025
आज अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस है, 
सभी वरिष्ठ नागरिक मित्रों को बहुत बहुत बधाई...  
वरिष्ठ नागरिक मतलब अनुभवों का खजाना
चाहे माने या ना माने जमाना... 

मेरे कुछ अनुभव...

कौन करता है सम्मान
अब वरिष्ठ नागरिकों का
सरकार भी करती है
खानापूर्ति इनके नाम पर....

ढेर सारा आयकर
रेलवे कंसेशन बंद
बसों में भीड़
जैसे सारी कमाई सरकार की
इन्हीं से आती है....

नेता मुफ्त घूमें
और वरिष्ठ नागरिक घर बैठें
तीर्थयात्रा भी ना करें
बैंक की लंबी लाइने 
सरकारी दफ्तरों के चक्कर
इन चक्करों में बन जाते है
बेचारे घनचक्कर
क्यों भूल जाते हैं ये नेता भी
एक दिन बनेंगे ये भी
वरिष्ठ नागरिक.....

ये सौभाग्य कहूं या दुर्भाग्य
राष्ट्रपति, पीएम और नेता 
सब हैं वरिष्ठ नागरिक 
फिर क्यों दुःखी है
आम वरिष्ठ नागरिक...

वादा नहीं
कल्याण चाहिए
वरिष्ठ नागरिकों का
उद्धार चाहिए....

इनकी भी है
एक छोटी सी कहानी
की लड़कपन खो गया
जवानी जाती रही
कब झुर्रियों ने घेरा
कब आंख कमजोर हो गयी
कुछ चले गए
कुछ रह गए
और कल का 
किसी को पता नहीं
कौन कब टपक जाए...

छोड़ों कल की बातें
आओ जश्न मनाते हैं

सीनियर सिटीजन मतलब
जीवन ; एक संघर्ष और
जनाज़े की तैयारी शुरू ....
😊😊😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: