भापुरा की बावड़ी

भापुरा गांव 
जयपुर राजस्थान 

सुंदर बावड़ी

राजस्थानी वस्तुकला का सुंदर दृश्य

बावड़ी में स्थित कुआं 

बावड़ी के बाहर का दृश्य

भापुरा की बावड़ियां.......

जयपुर के पास डिग्गी रोड पर भापुरा गांव में स्थित इस सुंदर बावड़ी का निर्माण  राजस्थान के राजपूत राजाओं के शासन में हुआ था. यह बावड़ी उस समय के वास्तुकला और इंजीनियरिंग की एक अद्भुत नमूना है

बहुत ही सुंदर बनावट वाली ये बावड़ी उस जमाने में पानी की व्यवस्था हेतु बनवाई गई  लेकिन आज ये  एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल बन गयी है, कला और संस्कृति में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये बावड़ी राजस्थान के इतिहास और संस्कृति को भी दर्शाती है.

यह बावड़ी पर्यटकों के लिए एक आकर्षन का स्थल है, जो इसकी सुंदर वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती है

स्थान : ये बावड़ी सरकारी स्कूल भापुरा के पास स्थित है

gkkidiary.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: