प्रकृति

फोटो : फागी (राजस्थान)  का तलाब

प्रकृति देना जानती है इसलिए प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है जैसे जल, पृथ्वी, जंगल, हवा और खुशनुमा वातावरण और बदले में हमने क्या दिया सिर्फ और सिर्फ कटते जंगल और प्रदूषण ही प्रदूषण.

आओ प्राण करें कि हम किसी न किसी रूप में प्रकृति की रक्षा करेंगे जैसे......

जहां भी जायेंगे किसी ना किसी तरह से प्रकृति से जुड़ेंगे और पर्यावरण को सुंदर बनाएंगे 

जंगलों और वृक्षों को बचाएंगे और नए पेड़ भी लगाएंगे 

हम प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे ना की उसका रूप बिगाड़ेंगे, जहां भी घूमने जायेंगे गंदगी बिल्कुल नहीं फैलाएंगे 

प्राकृतिक स्थल पर जायेंगे तो प्रकृति से प्रेम करेंगे, उसकी सुंदरता का आनंद लेंगे. नदी, पहाड़, जंगल और शुद्ध हवा को महसूस करेंगे.

🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

कोई टिप्पणी नहीं: