जिंदगी

कभी धूप तो कभी छांव
इसी का नाम तो है जिंदगी....
कभी आस कभी विश्वास
इसी को कहते है जिंदगी ....
कभी महफिलों में उदासी
कभी अकेलेपन में खुशी
ये जो है जिंदगी......
किसी के लिए बोटी 
किसी के लिए रोटी
किसी की बस यही है जिंदगी....
कोई हंस के काटता है
कोई रो के
यही है जिंदगी....
तू भी एक बार
झांक ले अपने अंदर
वहां भी है एक जिंदगी....
इसी तरह से बिता रहा है
हर कोईअपनी अपनी जिंदगी.....
😃😃😃😃😃😃😃

कोई टिप्पणी नहीं: