कविताएं

चित्र : सनावर, कसौली हिमांचल प्रदेश

पहाड़ के जिस्म पर
हरी मखमली चादर
शान से खड़े विशाल वृक्ष
उन्मुक्त पक्षियों का झुंड
ये कौन चित्रकार है.....

🌞🌞🌞🙂🙂😃😃🙂🙂😃😃🙂🙂🙂🌞🌞


चित्र : लोधी गार्डन, दिल्ली 

वो शहर ही क्या
जहां पुरानी इमारतें न हो
बोलते खण्डहर ना हो
वरना वो गौरवशाली अतीत
कौन बताएगा...
🙂🙂🌞🌞😃😃🙂🙂🌞🌞🙂😃🙂🌞🔆🔆

कोई टिप्पणी नहीं: