कविताएं


जेब में लिये फिरता हूँ 
कुछ लम्हे ....
आओ मिलकर बाँट लें ...
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
जीवन के कुछ लम्हे
कुछ छोटे, कुछ बडे
मैने सम्हालकर रखे हैं
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
तुम नहीं हो
ये मालूम है मुझे
फिर भी इंतजार है
यही तो प्यार है....
😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃
चलो अब
चैन से सोया जाय
वैसे भी खोने को
बचा क्या है..
😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃
कोई बताए मुझे
ऐसा क्यों होता है
जो करीब होता है
वही क्यों जुदा होता है...
😯😯😯😯😯😯😯😯😯☀️☀️
यूं तो हसीन इमारतें
हर किसी को आकर्षित करती है
हमे तो आज भी
खंडहरों से प्यार है...
😁😁😁😁🧁🧁🧁🧁🧁🧁🧁

कोई टिप्पणी नहीं: