फिल्मी गीत

फिल्मी गीत
फिल्म : जोशीला 

किसका रस्ता देखे, 
ऐ दिल, ऐ सौदाई
मीलों है खामोशी, 
बरसों है तनहाई
भूली दुनिया, कभी की, 
तुझे भी, मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आई
किसका रस्ता देखे...

कोई भी साया नहीं राहों में
कोई भी आएगा न बाहों में
तेरे लिए, मेरे लिए, 
कोई नहीं रोने वाला
झूठा भी नाता नहीं चाहों में
तू ही क्यों डूबा रहे आहों में
कोई किसी संग मरे, 
ऐसा नहीं होने वाला
कोई नहीं जो यूँ ही जहां में, 
बाँटे पीर पराई
किसका रस्ता देखे...

तुझे क्या बीती हुई रातों से
मुझे क्या खोई हुई बातों से
सेज नहीं, चिता सही, 
जो भी मिले सोना होगा
गई जो डोरी छूटी हाथों से
लेना क्या टूटे हुए साथों से
खुशी जहाँ माँगी तूने, 
वहीं मुझे रोना होगा
ना कोई तेरा, ना कोई मेरा, 
फिर किसकी याद आई
किसका रस्ता देखे...


कोई टिप्पणी नहीं: