योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

आज 21 जून को हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मानते हैं.

आपको विदित होगा की हमारा भारतीय योग सही तरह से जीना सीखने का विज्ञान है और इस लिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया ही जाना चाहिए क्योंकि यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक इत्यादि सभी मानवीय पहलुओं पर तीव्र गति से काम करता है...

योग क्या है ?? : 
योग का अर्थ एकता या बांधना है... इस शब्द की जड़ है संस्कृत शब्द युज, जिसका मतलब है जुड़ना...

आज विदेशों में भी भारतीय योग सीखने की ललक हो रही है क्यों ना हम सभी भारतीय भी हमारी पुरानी योग विद्या को अपनाकर स्वस्थ्य और प्रशन्नचित रहें...

हमारे भारत में अंतराष्ट्रीय योग दिवस......

केवल एक दिन
साल में एक बार
नई टी-शर्ट होती है
नया मैट होता है
फिर ढेर सारी सेल्फी
मन गया योग दिवस
😀😄😃

मित्रो आओ इसे एक दिन के लिए नहीं, हमेशा के लिए योग करें और स्वस्थ रहें

कोई टिप्पणी नहीं: