योग दिवस


गरीब का योग दिवस...

कल योग दिवस मना
वो भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
ढेरों फ़ोटो खिंचे
कुछ सेल्फ़ी भी हुई
कुछ  जबरदस्त भाषण हुए
करोड़ों बर्बाद हुए
अखबार सुर्खयों से भर गए
रोज मजदूरी वाला योगा
करते हुए मजदूर और 
दो रोटी को तरसता गरीब
ये सब देखता रह गया
आज दिल ने कहा
आज फिर से ये सन्नाटा क्यों है भाई

कोई टिप्पणी नहीं: