विचार बिंदु..
जे आचरहिं ते नर न घनेरे...
***गोस्वामी तुलसीदास ***
गोस्वामी तुलसीदासजी कहते हैं...
दूसरों को उपदेश देना तो बहुत ही आसान है लेकिन स्वयं उन उपदेशों पर अमल करना बहुत ही कठिन है. आज के समय में वाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट्रागम जैसी साइट पर उपदेशक कुछ ज्यादा ही हैं.. लेकिन अमल करने वाले बहुत ही कम हैं.
मेरे विचार से लाइक चाहने की अपेक्षा व्यक्ति स्वयं आदर्शों का पालन करने लग जाए तो उसे उपदेश देने की ज़रूरत नहीं होगी..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें