लघु कविताएं

रात...

रात , 
एक डायन सी
डराती रहती है.......
😁😁😁

शुभ प्रातः....

अंधकार सो गया
सूरज जाग गया
नव कोंपलें भी मुस्काई
जग सुंदर हो गया...
🙂🙂🙂🙂
वक्त...

मुझे उपहारों का  
शौक है दोस्तो 
जब भी लाओ, 
मेरे लिये वक्त ले आना 
मिट्टी के धोरों पर बैठकर 
ढ़ेर सारी बातें करेंगे ......
🤔🎂🤔🙂

कोई टिप्पणी नहीं: