डायरी और कलम के
खूबसूरत रिश्ते में
कितना गहरा प्यार है
की कलम जब भी चलती है
डायरी के कोरे पन्नों पर
बिन शोर मचाए
उगल देती हैं.....ढेर सारा
प्यार
आंसू
भावनाएं
दर्द
अहसास
अल्फाज
राज
और खुद
बेजुबान होकर भी
तोड़ देती है आखरी दम
डायरी के किसी पन्ने पर..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें