इंतजार

इंतजार...

बारिस हो
धूप हो
या शीत हो
मजा तो है
बस इंतज़ार में...

जिंदगी तो
चाहतों का सिलसिला है
बैठा हूं मैं भी
जो भी मिल जाये
इस इंतज़ार में...

कुछ मिला
कुछ मिलेगा
तुम को भी ए दोस्त
बस लगे रहो
इंतज़ार में........
😀😀😂😂


कोई टिप्पणी नहीं: