"गुरुदेव अमीर और गरीब में क्या फर्क होता है" शिष्य ने अपने गुरु से जानना चाहा
"गुरुदेव बोले फर्क तो कुछ नहीं होता हाँ सांसारिक फर्क जरूर होता है" गुरुदेव दार्शनिक अंदाज़ में बोले
चेले ने उत्सुकतावश फिर शंका का समाधान चाहा "गुरुदेव कृपया समझाइये"
"चलो मेरे साथ" गुरुदेव शिष्य को शमशान घाट ले गए जहाँ दो चिताएं जल रही थी फिर शिष्य की तरफ मुख़ातिब होकर बोले "बताओ इसमें गरीब की और अमीर की चिता कौनसी है"
"गुरुदेव ये बताना तो असंभव है क्योंकि दोनों चिताएं एक जैसी है"
बस यही फर्क है कि जन्म से मरण तक इंसान गरीब, अमीर और बहुत कुछ होता है और मरने के बाद सब मिट्टी है मिट्टी"
😊😊😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें