वक्त की नज़ाकत तो देखो
इन आंखों की सजा तो देखो
कभी बरसती हैं तो
कभी तरसती हैं.......
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
टप..टप.. टप.. टप ..
कहीँ गिरते हैं आंसू
कहीं बरसता है..पानी
यही है
"जीवन एक कहानी" ....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
कभी धूल
कभी बरसात
कभी बाढ़
कभी हरियाली
मौसम तुम भी ना
मासूम जिन्दगीयों से
खेलती रहती हो.....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
ये बरसात का बादल
तो आवारा पागल दीवाना है
ना जाने किस किस के
तन मन को भिगोयेगा
😀😀😀😀😀🙂🙂🙂🙂🙂🙂
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें