ये शाम मस्तानी


उदास शामों को
हसीन बनाइये...
कुछ गाईये
कुछ गुनगुनाइए
कुछ सुनिए
कुछ सुनाईये
कुछ ना कर सको तो
एक पैग ओल्ड मोंक का 
हमारे साथ लीजिये...
क्योंकि
जिंदगी ना मिलेगी दुबारा.....
😊😊😊😊🙂🙂😃😃😃😃

ना पेड़ की शाखाओं ने बक्शा
न उड़ती फिरती हवाओं ने बक्शा
मैं डाल से टूटा पत्ता सा
आवारा ना बनता तो क्या करता...
😊😊🙂🙂😃🙂🙂😃😃😃

ये जिन्दगी कठपुतली सी
डोर ऊपरवाले के हाथ 
तू भी जानले ए नादान पुतले
ऊपर ना जायेगा कुछ भी साथ .
😀😀😀😀😀😀😃😃😃😃

कभी शाम को मिलो
अदरक वाली चाय पिलायेंगे
हम भी "मन की बात" कहेंगे
तुम भी कोई किस्सा सुनाना
हम अपने फसाने सुनाएंगे...
😍😍😍😍😍😃😃😃😃😃

जानवरों की व्यथा.....
जो कल तक था
खेत अपना
कम्भख्त कोई उसे 
अपने नाम कर गया.
अब चरने भी जाएं 
तो जाएं कहाँ
😁😁😁😁😁.😍😍😍😍😍

ओ गुलाब चाहने वालो
काँटों से परहेज़ क्यों
ओ सुख चाहने वालो
दुख से परहेज क्यों
खींच लो आँचल काँटों से
गुलाब जरूर मिलेगा
ये जीवन है
बिन काँटे जीवन कैसा ??....
😁😁😁🙂🙂😃😃😃😃😃

एक नई सुबह 
एक नया दिन
नई आशाएं
नया सूर्य दर्शन
चाय की चुस्कियां
लो फिर 
एक नया दिन शुरू..
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🥂🥂🥂😃




कोई टिप्पणी नहीं: