ज्ञान की बातें


लिखना पढ़ना....

लिखना और पढ़ना सबसे अच्छी आदत है... पढ़ना आपकी कल्पना शक्ति को विकसित करता है और आपको विभिन्न विषयों पर ज्ञान पाने का सौभाग्य प्रदान करता है...

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त हैं क्योंकि ये आपका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं जिससे आपका मूड ठीक रहता है.... एक बार जब आप कुछ भी पढ़ना शुरू करते हैं, तो आप एक पूरी नई दुनिया के ज्ञान का अनुभव करते हैं..

चलो फिर वादा करो : आज से ज्ञानार्जन और कुछ नया सीखने के लिए कुछ ना कुछ तो पढ़ते हैं....
😆😆😆😆😆🙂🙂🙂😃😃😃😃😃😃😃😃😃

शिव.......

शिव अविनाशी
हरते मानव त्रास
कण्ठ नाग विराजे
खुद करते विषपान
हरते सबके कष्ट
मेरे प्यारे भोले नाथ.....
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌ उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌
☺️☺️☺️😊😊😊🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

जिंदगी..

कभी तो घर से बाहर निकलो दोस्तो
फ़िज़ा में एक बार खो कर तो देखो 
इस जिंदगी को कभी
किताबें हटा के भी देखो दोस्तों..

तो फिर चल
कहीं दूर निकल जाएं.........
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😊😊😊😊😊😊😊😊😊

वक्त....

वक्त को यूं वेवजह 
जाया ना किया जाए..
कुछ तो वक्त 
घूमने के लिए भी निकला जाए.....

बिखरी हो गर जिंदगी
जिंदगी को सजाया जाय... 
चाहे एक कप काफी ही हो
हमारे साथ भी हो जाए...

बस याद रहे
वक्त तो जाया ना किया जाय..
कहीं भी घूमने निकल लिया जाए...
☺️☺️☺️☺️☺️🙂🙂🌞🌞🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

प्रकृति....
कितनी सुंदर है 
ये धरा 
हरा आँचल, 
नीला आकाश
माथे पे सिंदूरी बिंदिया
ऊंचे ऊंचे पर्वत, 
हरे भरे वृक्ष
चहुंओर उजियारा
कितना प्यारा
ये संसार हमारा.........
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: