कविताऐं

ये लम्हे.......
एक लम्हा गुजर गया
जिंदगी सवारने में
किसे पता था की
जिंदगी गुजर जायेगी
उम्र समालहने में.......

🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

जिंदगी....
जिंदगी 
डायरी के पन्नों सी
कुछ रंगी
कुछ पुती
कुछ लिखी 
कुछ छोड़ी...

आओ आनंद मनायें 
हर पल जीवन का
ना जाने कौनसा पन्ना
आखरी हो जाय..
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🔆🔆🔆😀🙂🙂🙂🙂

कोई टिप्पणी नहीं: