साइकिल

विश्व साईकल दिवस
3 जून 2023

हर साल आज ही के दिन - 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है.  

साइकिल चलाने के बहुत से फायदे हैं यह एक बेहद सरल, सस्ता व प्रदूषण रहित यातायात का साधन है. साईकिल चलाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और इसके उपयोग से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है. 

विभिन्न शोध से पता चला है कि अगर कोई रोजाना आधा घंटा साईकिल चलाता है तो वह मोटापे, दिल की बीमारी, मधुमेह, और विभिन्न मानसिक बीमारी से बचा रहेगा...

क्यों ना आप भी  मेरी तरह साइकिल चलाये

1 टिप्पणी:

Tara Chandra Kandpal ने कहा…

Superb Information 👌