शिक्षा

शिक्षा...

शिक्षा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह हम सभी जानते हैं आजकल बच्चे भी इस बात को समझते हैं की उच्च शिक्षा ही उन्हें उच्च शिखर तक पहुंचा सकती है.

याद रहे, चाहे हम बच्चे हों या बूढ़े, जीवन को सफल बनाने के लिए हमें पालन से कब्र तक कुछ ना कुछ तो सीखते ही रहना चाहिए क्योंकि बिना शिक्षा के कोई भी व्यक्ति ऊंचाइयों को नहीं छूं सकता है

अगर कुछ सीखना है या जानना है तो दुनिया की खूबसूरती इन आँखों के और ज्ञान के साथ ही देखी जा सकती हैं क्योंकि शिक्षा में ही सबसे ज्यादा पॉवर होती है और इसके सहारे पूरे संसार को बदला जा सकता है.

शिक्षा के प्रति कुछ महान व्यक्तियों के विचार..

शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा काम है. यह हमें हर चीज के पीछे का अर्थ खोजने की अनुमति देता है.
**एडवर्ड एवरेट

शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं.  इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना.
** अनाटोले फ्रांस

बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए , पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ दिया जाना चाहिए.
**एर्न्स्ट डीम्नेट


कोई टिप्पणी नहीं: