जिंदगी कैसी है पहेली

जिंदगी : कैसी है पहेली


आंसू.......

आंसू शायरी करते रहे रात भर
यादें ग़ज़ल लिखती रही 
और ये रूह, 
इधर उधर भटकती रही ...

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

अमावस..

जब भी लिखना चाहता हूँ,  
चाँद पर तेरा नाम ।
ये अमावस की काली रात 
बीच मे आ जाती है ....

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

थाम लो...

थाम लो ये नाजुक पल, 
क्या पता कल हो ना हो 
हो सकता है,  
उन पलो में हम ना हों ...

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

तुम्हारी कमी...

सब हैं यहां पर
पर तुम नहीं हो,
तुम्हारी कमी खलती है
तुम होती थी जब
ये दुनिया जन्नत लगती थी....

😌😌😌😌☀️☀️☀️☀️😌😌😌

जीवन की राह...

जीवन की राहों में
दर्द किसने नहीं ढोएं है 
मैं अपनी बात क्या करूं
शक्ति को खोकर शिव भी रोए है.....

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

जीवन ....

जीवन के इस मोड़ पर
बैठा था मैं उनके साथ
एक हकीकत ना जाने कब
ख्वाब बन गई और वो दूर हो गए....

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

कयामत...

उन्होंने कहा था, एक दिन
कयामत तक याद करोगे तुम हमें 
हमने कहा था
पहले कयामत तक तो पहुंचे
उन्होंने सच ही कहा था...

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌

कोई टिप्पणी नहीं: