बचपन
वो बचपन सुहाना
मिट्टी में खेलना
पतंग के पीछे भागना
वो कागज की नाव
बारिश में नहाना
किस्से कहानियां सुनना
कपड़े की बॉल से खेलना
वो हाथोँ में मास्टर जी का डंडा
कर देता था अच्छों अच्छों को ठंडा
पेड़ की छांव में पढ़ाई करना
वो ठेले की चाट
मां बाप की डांट
वो चप्पल से कुटाई
जब मारती थी माई
याद आता है
वो बचपन सुहाना
काश कोई लौटा दे
वो सुहाना बचपन…...
😊😊😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें