डर

डर 

"शर्मा जी लो मिठाई खाओ मेरा बेटा USA में नई जॉब ज्वाइन कर रहा है, और उसको कंपनी वहीं बंगला कार भी देगी, आपका बेटा क्या कर रहा है" गर्व से ये सब बताने के बाद वर्मा जी ने शर्मा जी से पूछा

साथ ही खड़ा शर्मा जी का बेटा अमन बोला "चाचा जी मेरा भारतीय सेना में चयन हो गया है, में आज बहुत खुश हूं मुझे मातृभूमि की सेवा के साथ साथ भारत में ही रहने का सुख मिलेगा..

शर्मा जी भी नम्र होकर बोले "और हम सब अपने देश में अपने ही लोगों के बीच साथ साथ भी रहेंगे, चलो आपको बहुत बहुत बधाई रोमेश USA जा रहा है"

पत्नी गुजरने के बाद वर्मा जी ने अकेले ही इकलौते बेटे रोमेष की परवरिश में उन्होंने सारी उम्र गुजर दी थी , और अब शर्मा जी की बात सुनकर उन्हें कुछ डर सताने लगा था... 



कोई टिप्पणी नहीं: