सर्द रातों में

ख्याल रखना...

दिसम्बर की इन सर्द रातों में
अपना ख्याल रखना
एक पश्मीना शाल ओढ़ लेना
चाय की आदत तो तुमसे छूटेगी नहीं
टाटा चाय का एक कप जरूर पी लेना
मुझे मालूम है तुम वहां बहुत बिजी होगी
फिर भी कभी मेरी याद आए तो 
फेसबुक देखकर याद कर लेना..
🙂🙂🙂🙂

कोई टिप्पणी नहीं: