जिंदगी

जिंदगी..

अजीब कश्मकश है
इस छोटी सी जिंदगी में 
कोई सड़क के किनारे
सोता है चैन से
किसी को मख़मल में
भी नींद नहीं आती...
दुनिया बनाने वाले
कैसी ये दुनिया बनाई..

😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: