लघु कथा : फर्क
सड़क पर खड़ीं लड़की ने मोटर साइकिल वाले को
आवाज दी “ सर आप गोल मार्किट जा रहे हो “
लड़की की सुन्दरता को निहारते हुए लड़का बोला “जी में वहीँ जा रहा हूँ आइए
बैठीये”
लड़की ने शालीनता से कहा “मुझे नहीं मेरी माताजी को
जाना है में उन्हें बुलाती हूँ” जैसे ही लड़की अपनी माँ को
बुलाने के लिए मुड़ी लड़का नौ दो ग्यारह हो गया
लड़की ने जाते हुए लड़के को देखा और सोचा “ मैंने ऐसा क्या कहा जो ये
भाग गया”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें