पत्रिका गेट जवाहर सर्किल जयपुर

पत्रिका  गेट  - जयपुर 
पत्रिका गेट को जयपुर का नवां गेट कहा गया है और 9 का अंक ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है . पत्रिका गेट जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर जवाहर सर्किल पर स्थित है यह जगह जयपुर से एअरपोर्ट के रस्ते में और एअरपोर्ट के पास है . कहते हैं की यह जवाहर सर्किल एशिया का सबसे बड़ा सर्कुलर पार्क है जो जयपुर की बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है. यहाँ पर पेंटिंग तथा अन्य कलाकारियों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया है.
जवाहर सर्किल पर ठीक पत्रिका गेट के पीछे सुन्दर गार्डन है जहाँ फाउंटेन और खाने पीने की व्यवस्था भी है . जयपुरवासियों और जयपुर आनेवाले लोगों के लिए व्यस्त सड़क पर इतनी सुन्दर और शांत जगह है जहाँ बच्चे बड़े आनंद का अनुभव करते हैं. आप जब भी जयपुर आये यह जगह जरूर देखें.
पत्रिका गेट का मुख्य द्वार 

सुन्दर पेंटिंग्स 

सुन्दर पेंटिंग्स 

जयपुर की एक झलक - पत्रिका गेट पर 

जयपुर के स्थलों के चित्र - पत्रिका गेट पर 

कुछ पुराने पेंटिंग्स के चित्र 


सुन्दर गलियारे - पत्रिका गेट के अन्दर 

पत्रिका गेट के पीछे सुन्दर पाषण मूर्ति कला का नमूना 

पत्रिका गेट पर द्वारपाल की पाषण की मूर्ति 

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Jaipur is beautiful.
I liked this place and I can say Rajasthan is a wonderland of India
I loved this city and state.

Mina
Canada

बेनामी ने कहा…

Jaipur is beautiful.
I liked this place and I can say Rajasthan is a wonderland of India
I loved this city and state.

Maina
Canada