घाटी
ओ चित्रकार
आज चित्रमय हो गई है
यह कुसुमित घाटीबैठकर एक चित्र बनाये
ओ संगीतकार
आज संगीत से भर गई है
यह संगीतमय घाटी
आओ मिलकर कोई गीत गएँ
ओ पथिक
प्रकृति की गोद है
ये कुसुमित घाटी
आओ कुछ क्षण विश्राम करें
ओह कवि
आज कवितामय हो गई
यह कुसुमित घाटी
आओ कोई कविता लिखें।
आओ कोई कविता लिखें ॥
---- मेरा एक प्रयास
ओ चित्रकार
आज चित्रमय हो गई है
यह कुसुमित घाटीबैठकर एक चित्र बनाये
ओ संगीतकार
आज संगीत से भर गई है
यह संगीतमय घाटी
आओ मिलकर कोई गीत गएँ
ओ पथिक
प्रकृति की गोद है
ये कुसुमित घाटी
आओ कुछ क्षण विश्राम करें
ओह कवि
आज कवितामय हो गई
यह कुसुमित घाटी
आओ कोई कविता लिखें।
आओ कोई कविता लिखें ॥
---- मेरा एक प्रयास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें