खाटू श्याम जी मंदिर


श्री खाटू श्याम बाबा

तोरण द्वार, खाटू 

निशान


खाटू श्याम मंदिर

राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के पास सीकर जिले में रींगस रेल्वे स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर दूर खाटू श्याम जी का एक भव्य मंदिर है. 

यह विशाल मंदिर जयपुर शहर और जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 90 किलोमीटर दूर है, मंदिर परिसर के आस पास बहुत से रेस्टोरेंट, होटल, धर्मशालाएं, आराम करने की जगह और पार्किंग की बहुत सी सुविधाएं हैं. 

अभी हाल ही में भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर कमेटी और सरकार ने इसी वर्ष 2023 में मंदिर का पुनः निर्माण कराया गया है ताकि हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन जल्दी और आसानी से कर सकें.

इस मंदिर में खाटू श्याम जी के रूप में पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक की पूजा की जाती है जिनको कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है. खाटू श्याम जी को कई नामों से भी पुकारा जाता है जैसे खाटू नरेश, श्याम बाबा, लखदातार, हारे का सहारा इत्यादि.

कहते हैं, खाटू श्याम जी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और साथ ही बिगड़े काम भी बन जाते है. इसलिए भक्त इनके दर्शन के लिए दूर दूर के राज्यों से आते हैं. ग्यारस, शनिवार और इतवार को तो यहां हमेशा मेला जैसा लगा रहता है.

यदि आप पैदल चलकर दर्शन करना चाहते हैं तो नगर पालिका भवन और पार्किंग से मंदिर का रास्ता तोरणद्वार होकर जाता है. यह रास्ता तंग गलियों से होते हुए आपको मंदिर तक ले जाएगा. रास्ते में आपको राजस्थानी परिधानों में सजे संवरे स्त्री पुरुष देखने को मिलेंगे साथ ही गलियों के दोनो तरफ मिठाई, प्रसाद और घर सजावट इत्यादि का सामान की दुकानें भी देखने को मिलती हैं. बहुत से झंडों की दुकानें जिन्हे निशान कहा जाता है, भी देखने को मिलती हैं. कुल मिलाकर ईश्वर दर्शन के साथ ग्रामीण जीवन की झलक भी पा सकते हैं. एक बार कलियुग के देवता के दर्शन जरूर करें..

ॐ क्लीं कृष्णाय नमः

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

जय श्री कृष्णा
श्री श्याम बाबा के दरबार का अच्छा वर्णन

हरे का सहारा
श्याम बाबा हमारा

अशोक पारीक
सरदार शहर चुरू