कविताऐं


क्षणिकाएं...

🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
जिन राहों से
निकलते ते कभी
वो राहें भी बदल रही है
जैसे गीत आज भी वही है
समझने वाले बदल गए हैं...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
चलते चलते
जिंदगी के सफर में 
कुछ ऐसा होता है
थकते पावँ नहीं
दिल थक जाता है...
😃😃😃🙂🙂🙂🙂
दिल 
जब भी जलता है
तो धुंआ नहीं होता है 
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
दिल 
अपने आप जलता है
माचिस की जरूरत उसको
नहीं पड़ती है ...
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
क्यों दिल की बस्ती में
तन्हाईयां घर बसा लेती है
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
So please look around and enjoy nature's creation ; beautiful flowers, trees, birds, and open sky. 
Happiness is enjoying the little things in life.
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂


कोई टिप्पणी नहीं: