शिवपुरी, ऋषिकेश से करीब २५ किलो मीटर की दूरी पर है । जहाँ से राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है। शिवपुरी के सुंदर दृश्य आपके लिए :
शिवपुरी : गंगा का विशाल हृदय और राफ्टिंग का मजा लेते हुए पर्यटक
शिवपुरी : कल कल करती एक छोटी सी गंगा की धारा
शिवपुरी में राफ्टिंग का आनंद लेते हुए पर्यटक : शिवपुरी राफ्टिंग के लिए बहुत ही सुन्दर जगह मानी जाती है जहाँ वैसे तो वर्षभर पर्यटकों का ताँता लगा रहता है लेकिन गर्मियों में राफ्टिंग की वजह से यहाँ की चहल पहल काफी बाद जाती है. गंगा किनारे टेंट हाउस में रहकर आप शिवपुरी में ठरहने का आनंद ले सकते हैं . यदि आप ऋषिकेश जाते हैं तो शिवपुरी जरूर जाएँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें