आधुनिक कवितायें
बेटा
समझदार हो तो
सौभाग्य
बिगरा हो तो
दुर्भाग्य
पत्नी
फार्माइसों की
एक पूरी लिस्ट
पति
बाहर शेर
घर में ढेर
घर
परिवार का
मिलन स्थल
रिश्तेदार
दिखने को
सुख दुःख में भागीदार
पर अन्दर से
खट्टा आचार
जाति
नेतागिरी का
जबरदस्त हथियार
तलाक
तेरे मेरे सपनों का
ख़त्म हुआ संसार
बहू
परिवार के साथ रहूँ
या पति को अलग ले जाऊं
दोस्ती
की नही जाति
बस हो जाति है
कसम खाने के लिए।
अस्पताल
जेब खोलो
और भर्ती हो जाओ
जेब खाली हो तो
बहार जाओ
बेटा
समझदार हो तो
सौभाग्य
बिगरा हो तो
दुर्भाग्य
पत्नी
फार्माइसों की
एक पूरी लिस्ट
पति
बाहर शेर
घर में ढेर
घर
परिवार का
मिलन स्थल
रिश्तेदार
दिखने को
सुख दुःख में भागीदार
पर अन्दर से
खट्टा आचार
जाति
नेतागिरी का
जबरदस्त हथियार
तलाक
तेरे मेरे सपनों का
ख़त्म हुआ संसार
बहू
परिवार के साथ रहूँ
या पति को अलग ले जाऊं
दोस्ती
की नही जाति
बस हो जाति है
कसम खाने के लिए।
अस्पताल
जेब खोलो
और भर्ती हो जाओ
जेब खाली हो तो
बहार जाओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें