अपनापन

अपनापन 

दे सको तो
प्यासे को पानी
भूखे को रोटी दो
और कुछ भी न दे सको तो
अपनेपन से आंसू ही पोंछ दो ।

-

2 टिप्‍पणियां:

डा. फीरोज़ अहमद ने कहा…

बहुत खूब.

shelley ने कहा…

bahut achchhi abhiwyaki.