लॉकडाउन...
निकालो
पुरानी किताबों को
पूरानी यादों को
ख्वाबों को...
कुछ ढूंढो यारो
दिल बहलाने के साधन
लॉक डाउन जो है.....
🤣🤣🤣🤣
लॉकडॉऊन
कई बार
सजती हूँ
सँवरती हूँ
सोचती हूँ
इधर जाऊँ
उधर जाऊं
आखिर
थक कर
बैठ जाती हूँ
क्या करूँ...
लॉक डाउन जो है
😀😆🤣😀
स्कूल चलें हम...
स्कूल जाते थे
पढ़ाई भी करते थे
कैंटीन में भी बैठते थे
मस्ती खूब करते थे...
कैद हो गए हैं
घर की चारदीवारी में
किताबें बोर करने लगीं
TV भी बड़बड़ाता है दिन भर..
लॉक डाउन हटवा दो प्रभु
कसम से पढ़ाई करेंगे हम
चलो, स्कूल चलें हम...
चलो बस्ता टांको
चलो, स्कूल चलें हम...
😊😊😊😊😊
लॉकडाउन का सूरज......
घर की बालकनी से लिया, एक पुराना सूर्योदय का चित्र...
यह जब लॉक डाउन था तब का है..
ॐ सूर्याय नमः
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें