कवि

कवि 

मैं कवि हूँ
कविता लिखता हूँ
अनगिनत जिंदगियां 
बिखरी पड़ी हैं इधर उधर
उनके मन की बात लिखता हूँ
दिल पर बोझ ना रहे
अपने विचार लिखता हूँ
में एक कवि हूँ
मन की बात लिखता हूँ
हृदय साफ रखता हूँ
इसलिए हर विषय पर
कविता लिखता हूँ......

😊😊😊😊😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं: