जागो ग्राहक जागो - व्यंग

१. अपनी बीवी को अपनी १००% कमाई देने से १०% सुख मिलता है. किसी दूसरी को अपनी कमाई का १०% देने पर १००% सुख मिलता है
... पैसा आपका ... फैसला आपका .. . जागो ग्राहक जागो !!!

२. " आदमी शादी के पहले superman शादी के बाद gentleman एक साल के बाद watchman और कई सालों के बाद - अपने ही जाल में फंसा spiderman .

3. लाइफ में हमेशा हँसते रहो,मुस्कराते रहो, गाते रहो, गुनगुनाते रहो...ताकि तुम्हे देख कर ही लोग समझ जाये की तुम... "खुश हो.

4. पत्नी - अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे? पति : मैं टीवी और अखबार में विज्ञापन दूंगा की जहा कहीं भी हो.....खुश रहो

5. पत्नी - मैं तुम्हारी याद में २ दिन में ही आधी हो गयी हूँ, मुझे लेने कब आ रहे हो? पति : २ दिन और रुक जाओ.

६. एक अखबार में शादी का विज्ञापन
"पत्नी चाहिए"
जबाब में १००० जबाब आये थे - लिखा था
" मेरी ले जा...!"
''मेरी ले जा...!''

कोई टिप्पणी नहीं: