यात्रा पर जाने से पहले
यात्रा का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है . यात्रा के दौरान हम नई नई जगह देखते हैं, वहां के रीतिरिवाज, खान पान , और उनकी भाषा के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते है.
यदि यात्रा विदेश कि है तो हमें दूसरे देश के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. जो हमारे लिए अद्भुत होता है.
यात्रा के दौरान हमें बहुत सी सावधानिया बरतनी चाहिए क्योंकि अनजान जगह और अनजान लोगों के बीच कुछ भी घटना घट सकती है .
यात्रा का इंतजाम
यात्रा पर जाने से पहले यह सुनिश्चित करले कि यात्रा देश कि है या विदेश कि और फिर उस जगह के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करलें. आजकल पर्यटन विभाग आपकी मदद को तैयार रहता है. यदि आप ट्रेवेल एजेंट के माध्यम से जा रहे हैं तो ट्रवेल एजेंट से पूरी जानकारी ले लें. रूपयों का पूरा बंदोबस्त जरुर रखे. यदि देश में यात्रा कर रहे हैं तो एटीएम कार्ड से ही पैसे निकाले क्योंकि एटीएम कार्ड होने से पैसे ज्यादा नहीं ले जाने पड़ते हैं. रेल, होटल, टैक्सी और जरुरी चिजों का रिजेर्वेशन पहले से ही करा लें और उनसे कन्फर्म अवश्य कर लें.
चेक लिस्ट
यात्रा पर जाने से पहले नीचे लिखी बातों को जरूर ध्यान में रखें. जरूरी चीजों कि लिस्ट पर ध्यान दें. जैसे :
- वीजा
- पासपोर्ट
- जरूरी दवाइयां जो आप ले रहे हों और जो सफर के लिए उपयोगी हो जैसे हाजमे कि गोलिया, एस्प्रिन, इत्यादि
- मछर भागने कि मशीन और अगरबत्ती.
- रेल, होटल और टेक्सी रिजेर्वेशन इत्यादि कि सूचि
- जरूरी कागज़ात
- नकदी और एटीएम कार्ड
- यात्रा गाइड बुक
- घर अच्छी तरह से लोक करें
- पडोसी को बता कर जाएँ और अपना फोन नंबर जरूर दें
- अखबार बंद करा दें
- अपने बैग और पर्स में अपना नाम और पता जरूर लिखें.
- अपने बैग कि निशनी जरूर बनायें जिससे आप अपना बैग आसानी से पहचान सकें.
व्याक्तिगत सामान
|
- शर्ट, पेंट, कोट, ब्लाउज, पेटीकोट, साड़ी, टावेल, रूमाल, अंदरूनी वस्त्रों और अन्य सामान अवश्यकता के अनुसार अवस्य रख लें.
- जूते, चप्पल, मौजे और पालिश जरूर रख लें .
- कास्मेटिक्स, टूथब्रश, पेस्ट, क्रीम, तेल भी रख लें.
- मोबाइल, कैमरा, चार्जर, बेटरी, पेन ड्राइव इत्यादि भी रख लें .
- पर्स में एमरजेंसी नंबर अवश्य रखे.
खाने पीने का सामान
- नमकीन, बिस्कुट, सूप के पैकेट और जो जरूरी हो
- विटामिन्स
- कोल्ड ड्रिंक्स
- डिब्बा बंद खाना, जूस के पैकेट
यदि आप अपनी कार से यात्रा कर रहे हो तो
- गाडी के सारे कागज़
- पेट्रोल, हवा, स्टेपनी, मार्ग का नक्शा और गाइड बुक
- पीने का पानी, टोर्च, गर्मी है तो आईस बाक्स
यात्रा के दौरान क्या करें
- जहाँ कि भी यात्रा करें वहां के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और पूरा आनंद लें.
- व्यक्ति विशेष कि फोटो लेने से पहले इजाजत जरूर ले लें.
- फोटोग्राफी जरूर करें और एक कागज़ में पूरी जानकारी जरूर लिखें. यदि आप अपना ब्लॉग लिखतें हैं तो उसमे पूरा यात्रा व्रत्रांत जरूर लिखे.
- फ़ालतू खर्चों से बचे और वहाँ कि मशहूर चीज अवश्य लाएं.
- हमारा जीवन भी एक यात्रा है जिस तरह हम अपने जीवन को खूबसूरत तरीके से जीते हैं वैसे ही यात्रा को भी जीवन का ही एक अंग समझे और भरपूर आनंद लें.
- यदि आप ऐतिहासिक जगह देख रहे हैं तो उस जगह कि पूरी जानकारी जरूर लें इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और आप को गर्व होगा कि आपने एतिहासिक जगह देखी है .
प्रिय मित्रों यात्रा एक सुखद एहसास है यदि आप पूरी योजना के साथ और मनोरंजन के साथ इसमें ज्ञान भी जोड़ लें तो आपकी यात्रा एक यादगार बन सकती है.
आपकी यात्रा सुखद हो ..... अनुभव जरूर लिखे .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें