कवितायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कवितायें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

इंतजार

इंतजार...

बारिस हो
धूप हो
या शीत हो
मजा तो है
बस इंतज़ार में...

जिंदगी तो
चाहतों का सिलसिला है
बैठा हूं मैं भी
जो भी मिल जाये
इस इंतज़ार में...

कुछ मिला
कुछ मिलेगा
तुम को भी ए दोस्त
बस लगे रहो
इंतज़ार में........
😀😀😂😂


साथ चलो

साथ चलो...

चलो ना साथ
तुम भी
ये अंधेरा
बहुत  घनेरा है.....
देखो कभी  छूट ना जाये
ये साथ हमारा ...
छोड़ो जमाने को
ये ना तो तेरा है 
ना मेरा है.....

डायरी और कलम

डायरी और कलम....

डायरी और कलम के
खूबसूरत रिश्ते में 
कितना गहरा प्यार है
की कलम जब भी चलती है
डायरी के कोरे पन्नों पर
बिन शोर मचाए 
उगल देती हैं.....ढेर सारा
प्यार
आंसू
भावनाएं
दर्द
अहसास
अल्फाज
राज
और खुद 
बेजुबान होकर भी
तोड़ देती है आखरी दम 
डायरी के किसी पन्ने पर..

दुआ और रिश्ते

दुआ...
कुछ लोग
दुआ देते हैं ऐसे
जैसे
खुदा के बंदे हों...

खुबसूरत रिश्ते...
दूर चले जाने के बाद भी
कुछ खूबसूरत रिश्ते
कभी खत्म नहीं होते
बल्कि बहुत याद आते हैं

चांद, दिल और नव दिवस

चांद..
जमाना खराब हो गया, 
इस जमीं पे ।
चलो आज 
चांद के पास चलते हैं ।।

दिल..
कभी इनका दिल रखा ।
कभी उनका ।।
अरे ढूंढो मेरा दिल कहाँ रखा ।।

नव दिवस...
प्यारी सी हरियाली 
फूल खिले हैं 
गुलशन गुलशन
नीले नभ में 
सूरज है आया
आओ नव दिवस का स्वागत करें....
😊😊😊

फूल

फूल...

फूल भी
मुस्कुराते हैं
तुम भी
मुस्कुराओ...

क्योंकि
सुबह की पहली किरण
जग में खुशियां लाती हैं.....
🙂🙂🙂🙂🙂

फूल और कांटे

फूल और कांटे...

काटों ने फूल से कहा
चाहे तूफान आए
या बरसे बारिश
मैं सदैव तुम्हारी 
हिफाजत करता रहूंगा...
मैं इंसान की तरह
इतना स्वार्थी भी नहीं
की तुम्हे अकेला छोड़ दूंगा....
मैं कांटा हूं तो क्या
हिफाजत तो तुम्हारी
मैं ही करूंगा
और खटकता रहूंगा
हमेशा से इंसान की आंख में...



जिंदगी

जिंदगी...

जीवन के इस मोड़ पर

बैठा था मैं कभी, उनके साथ
एक हकीकत ना जाने 
कब ख्वाब बन गई और वो
हमसे बहुत दूर हो गए..
—————🖤🖤—————

शिव शक्ति

शिव

जीवन की राहों में
दर्द किसने नहीं ढोएं है 
मैं अपनी बात क्या करूं
शक्ति को खोकर तो
शिव भी रोए है.....

जिंदगी


जिंदगी...

रातभर ओस गिरती रही
सुबह कोहरा भी घना छाया रहा
में खामोशी से बदलते मौसम को
दूर खड़ा देखता रहा....

जिंदगी के पल भी तो मौसम की तरह बदलते रहते है.....
😀😀😀😀

जीवन के दो रंग

जीवन..

जीवन के दो रंग
कभी हँसना
तो कभी रोना
फिर क्या डरना
जब एक दिन तो मरना..
🙂🙂🙂

जिंदगी

जिंदगी...

सुबह 
आशाओं की एक किरण
तो शाम 
जुदाई का नाम है.
और रात 
तन्हाई है
ए जिन्दगी
तूने की बहुत बेवफाई है.................

जीवन के रंग

जीवन के रंग....

में देखता हूँ
रोटी को तरसते बच्चे
दूध पीते कुत्ते.......

इलाज की आशा में
लुटता मरीज
धनवान होता डॉक्टर....

पैसों के लिए
जमीर बेचती औरत
दरिंदा बना आदमी....

सरकारी दफ्तर में
रोता गरीब
दादागिरी करता अफसर....

में सोचता हूँ
जीवन के रंग
कितने अजीब..


संयम

संयम..

संयम क्या है
मन का अंतर्द्वंद्व
जो कभी भी
दिखाई नहीं देता.....
🙂🙂

नशा

नशा.....

नशा शराब में नहीं होता 
ये तो एक सैलाब है 
मन का और जज्बातों का 
जो दिल की  धड़कनों को 
ईमानदारी से बयां कर देता है....
🙂🙂🙂🙂🙂🙂

बेटियां


बेटी पढ़ाओ...

रौशनी चिरागों से ही हो
ये कुछ सही नहीं है ए "जीके"
बेटियाँ किसी की भी हो
घर में उजाला वहीं करती हैं
🙂🙂🙂🙂
इसलिए बेटियों को पढ़ाओ  और लिखाओ
🙂🙂

ये तन्हाई

ये तन्हाई

तुमसे बिछड़ जाने के बाद
थके तन्हा, गिरे  तन्हा,  
उठे तन्हा और
फिर चले भी तन्हा?
🙂🙂🙂🙂🙂

ये जिंदगी

ये जिंदगी..

वो कहते हैं
कितनी हसीन है 
ये जिदगी
हमने कहा
उफ इसमें गम भी तो
कम नहीं...
🙂🙂😌😌

परिवार


परिवार....

अपनों का संसार है
वहीं खुशहाली घर के द्वार है
जिंदगी उनकी गुलजार है
जहां एक सुखी परिवार है
🙂🙂🙂🙂

उत्तरांचल




उत्तरांचल.....

हिम का आँचल
शिव का निवास
जय केदार

बद्री विशाल
हमारे पालनहार
जय बद्री विशाल

गोल्ज्यू 
रक्षक हमारे
हृदय से विशाल

पावन गंगा
बर्फ से ढके पहाड़
मेहमान आते कई हज़ार

ऋषियों की धरती
ज्ञान का भंडार
उत्तरांचल में
खुशियां अपार....
🙂🙂🙂🙂